Hindi Sad Status on life
Life में अगर शान से जीना हे,
तो थोड़ा #Attitude और #Style तो दिखाना पड़ता है.
STATUS HINDIBest Hindi Life Status | Best status on life in Hindi ..!
Life Status In Hindi
We get this life with a lot of luck, so we should spend it laughing and playing happily. Our life is a precious gift given to us by God. If we spend our lives with a sad heart or by being upset then we will ignore this precious gift given by God. Therefore, no matter what the situation in life and no matter how many problems we have to face, we should always try to be happy. Hindi Life Status Another name of life is struggle. Nothing is found in life without struggle, and there is no joy in life without struggle.
There are always ups and downs in life, so we should always keep this in mind. The shade after sun and happiness after suffering is the essence of life. Sorry shayari SMS in Hindi should understand well that nothing in life is always the same. Everything changes with time. No matter how big the problem is and whatever time it is, everything definitely changes after a time. In such a situation, friends should never give up in life, just keep on walking and keep on moving in the path of life. In all of our lives, there must be some time when we have to face a lot of sorrows. We do not understand anything at this time. We have to face trouble from all four sides. In such a time, many people often give up and take steps behind the path they are on. But friends, this is the time when we have to show our enthusiasm and strength. At this time, the person who does not panic and face the problems with hardness, he attains new heights of success in life.
उसकी जिंदगी में मैं उतना #Imported तो नहीं,
पर हाँ इतना तो मुझे यकीं है की ओ मेरे बिना जी भी नहीं सकती..
वज़न तो सिर्फ हमारी
इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल
हलकी फुलकी है।
Life Status
💗 Sad Life Status In Hindi 💗
इंसान एक ऐसा ग़ाफिल मंसूबा साज़ है के वह अपनी सारी ज़िन्दगी की प्लानिंग में कभी अपनी मौत को शामिल ही नहीं करता।
“मौका ” जितना छोटा ये शब्द है , उतनी ही देर के लिए ये आता है
अनुशासन ही है जो आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचा सकता है
जो दो लफ़्हज़ों को ना समझ सका , उसे ज़िन्दगी की किताब क्या देते
विश्वास ही वो चीज है जो दिल से पहले टूटती है
तूफ़ान आना भी ज़रूरी होता है ज़िन्दगी में तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता है
एक बार फिर सुलह हुई हैं ज़िन्दगी से पर 1 शर्त पर उसने कहा है कि तू अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगा
यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं
तुम्हारी ज़िन्दगी में हम जैसे हजारों होंगे लेकिन हमारी ज़िन्दगी में तुम जैसी एक हो
सपना खुली आंखो से देखो नही तो सपना सपना ही रह जाता है
#Life मे सबको कभी न कभी #Pyar जरूर होता है … ना जाने तुम्हे कब होगा मुझसे..
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में,
पता तो चलता है की कौन हाथ थामे रहता है
और कौन छोड़ देता है..
Kisi se #jindagi bhar rehne ki #bhik mt mango....
Jise rhna hoga wo hr haal me ...
Apki #jindagi me rahega....
मैं तो इतना सरल हूँ कि सब को समझ आ जाता हूँ , शायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़ कर पढ़ा है मुझे
जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है
मुँह में ज़ुबान सबके होती है पर कमाल तो वो लोग करते है जो इसे सम्भाल कर रखते है
बेवजह ही मुस्कुरा दिया मैंने, दर्द का दिल दुखा दिया मैंने
Zabardast Facebook Attitude Status
रोज #Status बदलने से #Life नही बदलती,
#Life को बदलने के लिए एक #Status काफी है..
I found that this post is really amazing and awesome...love your work..keep up good works..!
ReplyDeleteVisit to see my work
Busy Quotes
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteहमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
ReplyDeleteहम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।
Indian Army Status
Condolence Message in Hindi
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
जब रिश्ते में आई गलतफहमियों के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है
ReplyDeleteSahi baat Kahi hai aapne Bhai
https://updatesnr.com/emotional-sad-shayari/
Sad Shayari In Hindi I Sad Shayari Hindi I Sad Shayari Photo
ReplyDeleteकर लो नज़र अंदाज़ अपने हिसाब से
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे
सबक तो तूने बहुत सिखाया ऐ ज़िन्दगी
शुक्र है किसी का दिल तोड़ना नहीं सिखाया
अपनी ख्वाहिशों से ज़यादा
मुझे आपकी ख़ुशी प्यारी है
ReplyDelete#1 बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में,एक बार जो बिछड़ा, वो दोबारा नहीं मिलता। #2 क्यों भूल जाती हो समझ कर सपना रात का,कभी तो पूरा कर दो ख्वाब मेरे प्यार का। #3 हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।