दोस्ती शायरी | Dosti Shayari In Hindi | Best Friend Shayari
Friendship Shayari Status in Hindi
HMohabbat Ki Judai Hoti Hai,
Kabhi-Kabhi Pyaar Mein Bewafai Hoti Hai,
Hamare Taraf Haath Badhakar To Dekho,
Dosti Mein Kitni Sachchai Hoti Hai.
हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है,
कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है,
हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो,
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है।
**
Friendship Shayari
Here you can get the best collection of Friendship Shayari, You can use it as your hindi whatsapp status or can send this Friendship Shayari to your facebook friends.
You can send them as text SMS based on Friendship Shayari SMS for someone.
These Hindi sher on Friendship is excellent in expressing your Emotions and Love.
For other subject list of all Hindi Shayari is here. Hindi Shayari
जाम पे जाम पीने का क्या फ़ायदा? शामको पी, सुबह उतर जाएगी. अरे दो बून्द दोस्ती के पी ले ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी..
*** Friendship Shayari Dosti Shayari
यारी का ये सिलसिला निभाए रखना दोस्त.. जान तो नहीं मांगेंगे आपसे पर गुजारिश है की जान के जाने तक दोस्ती बनाए रखना .
***
“तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी… तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं…….”
***
सियासत से अदब की दोस्ती बेमेल लगती है कभी देखा है पत्थर पे भी कोई बेल लगती है
***
हमें कोई ग़म नहीं था„ ग़म-ए-आशिकी से पहले… न थी दुश्मनी किसी से„ तेरी दोस्ती से पहले…!!!
***
कितनी नन्हीं सी, परिभाषा है दोस्ती की ? मैं शब्द, तुम अर्थ, तुम बिन, मैं व्यर्थ…..
***
बंधन दिलो को जोड़े रखने के लिए होते है। हमारी दोस्ती को मजहब का रंग मत दो
***
क्या फर्क है दोस्ती और मोहबत मे रहते तो दोनो दिल मे है फर्क ईतना है बरसो बाद मिलने पर मोहबत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेते है
***
परिंदो से दोस्ती , ख्वाब का शजर हो.. सूरज लक्ष्य , आसमान पर नज़र हो.. बुलंदी पूछती फिरेगी तेरा पता,.. ढेर सा जतन , बस थोडा सा सबर हो..
Hello friends, today we are going to share a new and latest collection of Friendship Shayari. As we all know that now a days every person like to share their feelings and thoughts with shayari quote and images. And we all know that friends are the most important part of our life.
So there is a huge collection of Friendship Shayri for your best friends on this page. With the help of amazing and latest Dosti Shayari, Frienship Shayari Image, Friendship Shayri quote you can easily express your inner feelings with them.
dosti friendship shayari hindi image
***
दिल मे एक शोर सा हो रहा है. बिन आप के दिल बोर हो रहा है. बहुत कम याद करते हो आप हमे. कही ऐसा तो नही का ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है
*** Friendship Shayari Dosti Shayari
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है, जो तू कुबूल है…. तो तेरा सब कुछ कबूल है..
***
अपनी दोस्ती फूलो जैसी नहीं जो एक बार खिले और मुर्झा जाए अपनी दोस्ती तो काँटो जैसी है जो एक बार चुभे और बार बार याद आए
Ye Kisne Kaha Yaari Barabari Walo Se Hoti Hai,
Ye To Anamol Hai Isme Sab Barabar Hota Hai.
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
Do Raste Zindagi Ke, Dosti Aur Pyar,
Ek Jaam Se Bhara, Dusara Iljam Se...
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..।
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
Daag Duniya Ne Diye Zakhm Zamane Se Mile,
HumKo Tohfe Ye Tumhein Dost Banaane Se Mile.
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
Dost Hokar Bhi Maheeno Nahi Milta Mujhse,
Uss Se Kehna Ki Kabhi Zakhm Lagaane Aaye.
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
Aap Jiske Waste Mujhse Kinara Kar Gaye,
Aapse Bach Kar Wahi Mujhko Ishara Kar Gaye.
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
Toofano Ki Dushmani Se Na Bachte To Khair Thi,
Saahil Se Doston Ke Bharam Ne Dubo Diya.
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
Dosti Kis Se Na Thi Kis Se Mujhe Pyar Na Tha,
Jab Bure Waqt Pe Dekha To Koi Yaar Na Tha.
*** Friendship Shayari Dosti Shayari
रिश्ता मुहब्बत का नही कुछ …. दोस्ती में ही मुहब्बत है बहुत ..
***
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक सच्ची दोस्ती तेरी
***
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती, खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का. क्यूँ क़ि… दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती.
***
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
अगर आप इन खुबसूरत टेक्स्ट मेसेजेस को pictures के रूप में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.
Dosti Status Pictures – Dosti dp Pictures – Dosti Shayari Pictures
***
अगर दूर हों जाएँ तो ऐतबार करना अपने दिल को यूँ बेकरार ना करना लौट आयेंगें हम जहाँ भी होंगें सिर्फ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना।।
यह लेख बहुत उपयोगी और अच्छा लिखा गया है,
ReplyDeleteशेयर करने के लिए धन्यवाद ...
ऐसे ही बेस्ट कोट्स इन हिंदी शेयर करते रहे।
Thank you
Happy Diwali Images of Wishes, Quotes, Shayari, and SMS Greetings
ReplyDeleteGood Night Massage in Hindi I English with Images for Whatsapp and Facebook
खूब मिठाई🍘 खाओ 😜छक कर,
लड्डू🍚, बर्फी🧀, चमचम, गुझिया🥟
पर पर्यावरण🤗 का रखना ध्यान,
बम कहीं न 🤗फोड़ें कान
वायु प्रदुषण, धुएं से बचना😎 रौशनी से घर द्ववार को भरना।
दिवाली की शुभकामनाएं🪔
दिल 💝में कोई बात न💋 रखे तो ही अच्छा है,
सोने 🤦♀️से पहले कोई बुरा ख्यालात💘 न रखे तो ही अच्छा है।
गुड नाईट जान….!! !!!!
ख़त्म हो भी तो कैसे,😪 ये मंजिलो की आरजू🧒 ये रास्ते है,
के रुकते नहीं🤔, और इक हम के झुकते नही......!!!🤗
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक सच्ची दोस्ती तेरी
ReplyDelete