Sweet And lovely Hindi Shayari for Girlfriend
Hindi Romantic Shayari For Girlfriend With Image Love Shayari For GF बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत। बगैर जाने-पहचाने इक़रार ना कीजिये मुस्कुरा कर यूँ दिलों को बेक़रार ना कीजिये फूल भी दे जाते हैं ज़ख़्म गहरे कभी-कभी हर फूल पर यूँ ऐतबार ना कीजिये। हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ? जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं। Love Romantic shayari for gf हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं, मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं। कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कस्मे, देखो तुम भी ज़िंदा हो और में भी। नजरे कर्म मुझ पर इतना न कर की तेरे इश्क में मैं बाघी हो जाऊ, मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम की मैं इस जहर की आदि हो जाऊँ। ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं, इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं। Love shayari for gf Hindi उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ,उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे हटाते रहे। भले ही राह चलते का दामन थाम ले मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले। खुशबू ...