Posts

Showing posts from October, 2020

Sweet And lovely Hindi Shayari for Girlfriend

Hindi Romantic Shayari For Girlfriend With Image  Love Shayari For GF बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत। बगैर जाने-पहचाने इक़रार ना कीजिये मुस्कुरा कर यूँ दिलों को बेक़रार ना कीजिये फूल भी दे जाते हैं ज़ख़्म गहरे कभी-कभी हर फूल पर यूँ ऐतबार ना कीजिये। हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ? जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं। Love Romantic shayari for gf हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं, मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं। कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कस्मे, देखो तुम भी ज़िंदा हो और में भी‌। नजरे कर्म मुझ पर इतना न कर की तेरे इश्क में मैं बाघी हो जाऊ,  मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम की मैं इस  जहर की आदि हो जाऊँ। ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं, इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं। Love shayari for gf Hindi उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ,उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे हटाते रहे। भले ही राह चलते का दामन थाम ले मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले। खुशबू ...

दोस्ती शायरी | Dosti Shayari In Hindi | Best Friend Shayari

Friendship Shayari Status in Hindi HMohabbat Ki Judai Hoti Hai, Kabhi-Kabhi Pyaar Mein Bewafai Hoti Hai, Hamare Taraf Haath Badhakar To Dekho, Dosti Mein Kitni Sachchai Hoti Hai. हक़ीकत मोहब्बत की जुदाई होती है, कभी-कभी प्यार में बेवफाई होती है, हमारे तरफ हाथ बढ़ाकर तो देखो, दोस्ती में कितनी सच्चाई होती है। ** Friendship Shayari Here you can get the best collection of Friendship Shayari, You can use it as your hindi whatsapp status or can send this Friendship Shayari to your facebook friends. You can send them as text SMS based on Friendship Shayari SMS for someone. These Hindi sher on Friendship is excellent in expressing your Emotions and Love. For other subject list of all Hindi Shayari is here. Hindi Shayari जाम पे जाम पीने का क्या फ़ायदा? शामको पी, सुबह उतर जाएगी. अरे दो बून्द दोस्ती के पी ले ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी.. *** Friendship Shayari Dosti Shayari यारी का ये सिलसिला निभाए रखना दोस्त.. जान तो नहीं मांगेंगे आपसे पर गुजारिश है की जान के जाने तक दोस्ती बनाए रखना . **...