Sweet And lovely Hindi Shayari for Girlfriend
Hindi Romantic Shayari For Girlfriend With Image
Love Shayari For GF
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी
मोहब्बत।
बगैर जाने-पहचाने इक़रार ना कीजिये
मुस्कुरा कर यूँ दिलों को बेक़रार ना कीजिये
फूल भी दे जाते हैं ज़ख़्म गहरे कभी-कभी
हर फूल पर यूँ ऐतबार ना कीजिये।
हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम ?
जेसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं।
Love Romantic shayari for gf
हर मोहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं,
मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं।
कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कस्मे,
देखो तुम भी ज़िंदा हो और में भी।
नजरे कर्म मुझ पर इतना न कर की तेरे
इश्क में मैं बाघी हो जाऊ,
मुझे इतना न पिला इश्क ए जाम की मैं इस
जहर की आदि हो जाऊँ।
ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,
इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं।
Love shayari for gf Hindi
उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा
हुआ,उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे
हटाते रहे।
भले ही राह चलते का दामन थाम ले
मगर मेरे प्यार को भी तू पहचान ले
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में
ज़रा यह दिल की बेताबी तू भी जान ले।
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे 'इश्क' का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
Love shayari GF ke liye
हमारा हक तो नहीं है फिर भी हम
तुमसे कहते है,
हमारी जिँदगी ले लो मगर उदास मत रहा करो।
तेरी वफाओं का समन्दर किसी
और के लिए होगा,
हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर
जाते हैं।
एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं
इंसान चाहे कितनो भी आम हो
वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं।
जब तक तुम्हे न देखूं,
दिल को करार नहीं आता,
अगर किसी गैर के साथ देखूं,
तो फिर सहा नहीं जाता।
Love shayari gf Hindi
अजीब जुल्म करती है तेरी यादें मुझपर,
सो जाऊ तो जगा देती है,
और जाग जाऊ तो रुला देती है।
ऐ रात तू मेरे अकेले पन पर इस कदर
मत हस वर्ना तू उस दिस बहुत पछताएगी
जब मेरी मोहब्बत मेरी बहो में होगी।
बस तुम ही तुम हो अब तो मेरी निगाहों में,
हमने तो निगाहें बिछा रखी हैं तेरी राहों में, जिंदगी भर की बेकरारी को करार आ जाये, अगर समेत लूँ कभी तुझे अपनी बाँहों में।
पगली मेरी लिखी शायरी मुझे ही भेजकर
कहती हैं, सीखो कुछ ऐसे होते हैं सच्चे आशिक।
romantic Shayari for gf
कोई तो बरसात ऐसी हो जो तेरे संग बरसे,
तन्हा तो मेरी आँखें हर रोज़ बरसती है।
चाहा तुम्हे हमेशा पर कभी इज़हार ना
कर सका, कट गई उम्र सारी पर किसी
और से प्यार न कर सका,
तुमने माँगा भी तो मांगी जुदाई अपनी,
और मैं था कि इन्कार भी ना कर सका।
तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती।
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना,
वो आपका नजरें झुका के शर्मना,
वैसे आपको पता है या नहीं ये हमें पता नहीं,
पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना।
Love shayari for gf
एक वो हैं जो हमारी बात समझते नहीं
और यहाँ जमाना हमारे स्टेटस पढ़कर
दीवाना हुआ जा रहा है।
इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो।
हिंदी लव कोट्स
सैड स्टेटस हिंदी में
मोहब्बत शायरी
बेवफा स्टेटस हिंदी
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर
हमने धड़कन ही रोक ली कि
कहीं उसकी नींद ना टूट जाए।
पतियों को अपनी थकान तभी याद
आती है,
जब पत्नी कहती है,बैठो मुझे तुमसे कुछ बातें करनी हैं।
Romantic shayari for gf
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती।
मोहब्बत की है तुम्हारे लिए,
इबादत की है तुम्हारे लिए,
मौत भी आज़माए कभी हमे तो
जान देने से भी मूह नही मोड़ेंगे तुम्हारे लिए।
आज कितने दीनो बाद हुई यह बरसात है
याद दिलाती यह आपकी हर बात है
मुझे मालूम है आपकी आँखों में है नींद
आप चैन से सो जाओ कितनी हसीन रात है।
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए।
Love shayari GF Hindi
हम रूठे तो किसके भरोसे कौन आएगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाए आपको,
पर दिल कहाँ से लाये आप से रूठ जाने के लिए।
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए।
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती।
करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले,
ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर ज़िन्दगी न मिले।
Love shayari GF ke liye
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल
जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
इश्क वो खेल नहीं जो छोटे दिल वाले खेलें
रूह तक काँप जाती है सदमे सहते-सहते।
हर छलकती बोतल शराब नहीं होती
हर खिलती हुई कलि गुलाब नहीं होती
चाहते तो ताजमहल हम भी बनवा देते
लेकिन हर एक लड़की मुमताज नहीं होती।
तेरे ही अंगसे तेरी ही खुशबु है जिगर में
जी रहा हु मैं तेरे नसे के असर में
सनम तुम देखने वालो से ये ना पूछो
क्या चीज हो तुम देखने वालो की नजर में।
Love shayari for gf Hindi
कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र
नहीं आता।
Romantic love shayari for gf in Hindi
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही।
उनकी अपनी मर्ज़ी हो तो वो हमसे
बात करते हैं और
हमारा पागलपन देखो सारा दिन उनकी
मर्ज़ी का इंतज़ार करते हैं।
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,
हम तुम्हें हर एक तारे में नज़र आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना,
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो।
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊँ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
परछाई बनकर जिन्दगी भर तेरे साथ
चलने का इरादा है
तोड़कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें
तेरे साथ जीने का वादा है।
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर
तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे
नहीं आती।
प्यार में खुद को झुका देना कोई ख़ास नहीं,
चमकता सूरज भी डूब जाता है चाँद की
खातिर।
याद रखते हैं हम आज भी उन्हें पहले की
तरह, कौन कहता है फासले मोहब्बत की
याद मिटा देते हैं।
चिराग खुशियों के कब से बुझाए बैठे हैं,
कब दीदार होग उनसे हम आश लगाए
बैठे हैं, हमें मौत आएगी उनकी ही बाहों में
हम मौत से ये शर्त लगाए बैठे हैं।
1) Hindi Romantic Shayari For Gf On Izhaar Karne Do Jara
Batane ko jo bekarar hai wo bat batane do jara,
Mohabbat ka ikrar hume karne do jara,
Rakhenege tumhe apni jindgi apni jaan bana kar
Bas pyar ka izhaar karne do jara.
2) Romantic Shayari On Mein chahta hoon Specially For Gf
Aankho ki gehrai mein teri kho jana chahta hoon,
Aaj tujh bahon mein lekar so jana chahta hoon,
Tood kar hade mein aaj sari
Aapna tujh banana lena chahta hoon..
3) Romantic Hindi Shayari Sms On Tum Ho
Meri har khwahish tum ho,
Meri chahat mera pyar tum ho,
Tum samjh na pao shayed is baat ko
Par meri jindgi mere jeene ki wajha tum ho.
4) Real Romantic Sms Shayari For Girlfriend
Ek chahat hai meri tumse pyari bat ho,
Jara jara khamosh ho or lambi rat ho,
Or fir os raat yhi batate rahe tum ko
Ki tum meri jindgi meri kainat ho.
5) Lovely Romantic Shayari For Cute Girlfriend
Pyari teri bate mujh hasa deti hai,
Tujh se dooriya mujh saza deti hai,
Roshni banke aayi hai tu meri jindgi mein
Teri chahat teri wafa bata deti hai.
Read More: Most Romantic Love Shayari For Girlfriend
6) Romantic Shayari on Chahat tum se hai For Gf
Meri jindgi tum se hai,
Itni mohabbat tum se hai,
Mangte rehte hai roj khuda se tum ko
Mujh itni chahat tum se..
7) Very Very Romantic Shayari For Gf
Bahon me chupa ke rakhu tujhko,
Seene se laga ke rakhu tujhko.
Aao tum khawabo mein mere,
Or mein khawabo me sajsa ke rakhu tujhko.
Jo hoti hai na kabhi khatam mohabbat,
Wesi mohabbat apni bana ke rakhu tujhko.
8) Romantic shayari On Adaon Se Teri Mohabbat Hai
Adaon se teri mohabbat hai,
Nigahon se teri mohabbat hai.
Tere hone se hi khush hai hum,
Itni tere ehsas se mohabbat hai.
Bas samjh nhi aata bataon kese tujhko,
Mohabbat hai or kitni mohabbat hai tujh se.
9) Romantic Shayari For Gf On Meri Dhadkan Tujh Se Hai
Meri dhadkan tujh se hai,
Meri saanse tujh se hai,
Tere liye lad jao duniya se mein
Itni aashiqui tujh se hai…
I Love You Jaan
10) Romantic Shayari For On Dil Se Tujh Apne Laga Loon
Dil se tujh apne laga loon,
Aa sanam tujh apna bana loon,
Kahi mujh ho na jaye deri
Aa tujh tujhse hi chura loon..
11) Hindi Romantic Shayari Quote On Tere khayalon Mein
Tere khayalon mein khoya kuch aisa ho,
Ki sab kuch bhul jata hoo or pata nhi chalta,
Ki meri saanso se mein ho
Ya tere hone se meri saanse.
Read More : New Hindi Love Shayari For Gf BF
12) Best Romantic Shayari For Gf BF
Zarre zarre ko aftab hum kar denge,
Phool ko le kar hath me gulaab hum kar denge,
Lamhe bhar bhi naa rahe sako gaye tum bin hamare
Mohabbat me apni itna tumhe kharab hum kar denge.
13) New Love Romantic Shayari For Girlfriend Boyfriend
Chahat apni hum tumhe bata nhi pa rahe,
Himmat tumhare karib aane ki hum jutaa nhi pa rahe,
Kash tum pehchan lo dur se hi
Hamari wo mohabbat jo hum hothon tak laa nhi paa rahe.
14) Love Shayari In Hindi For Girlfriend
Apni bahon me chupa mujhko le,
Seene se laga kar apna hi hissa bana mujhko le,
Chaha kar bhi kabhi dur naa jaa apun mein tujhse
Koi aise prem bandhan me bandh tu mujhko le.
Read More: So Romantic Shayari For Girlfriend
15) Love Quotes In Hindi For Girlfriend
Labo ko apne khamosh rakh kar,
Ye jo tum sharart kar jate ho,
Dil mera ghayal ho jata hai
Jab apni ankhon se tum keh jate ho.
16) Romantic Love Shayari For Girlfriend
Teri har pareshani ko mein khud main utar lun,
Teri chahat me apni zindagi sanwar lun,
Lamhe bhar ki mulakat bhi gar tujhse ho jaye,
To sari umar me apni us mulakat me guzar lun.
17) I Love You Shayari In Hindi For Girlfriend
Khud se jyada zarurt teri har bar rehti hai,
Didar ko tere nazrein meri bekraar rehti hai,
Ab or na chup payegi humse sanam
Wo mohabbat jo dil tere liye beshumar rehti hai.
यह लेख बहुत उपयोगी और अच्छा लिखा गया है,
ReplyDeleteशेयर करने के लिए धन्यवाद ...
ऐसे ही बेस्ट कोट्स इन हिंदी शेयर करते रहे।